व्यापारिक संगठन ने बढाया गौशाला स्वावलंबन की ओर कदम, पढ़ें प्रेरणीय खबर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मार्च 2023। होली से पहले पढें श्रीडूंगरगढ़ से गौहित में एक शुभ समाचार और ये प्रेरणीय खबर क्षेत्र के व्यापारिक संगठन सरदारशहर रोड बिल्डिंग मैटेरियल एसोसिएशन की ओर से आई है। एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश बासनीवाल ने बताया कि गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में चारों ओर चर्चाएं हो रही है और ऐसे में संगठन ने श्री परमार्थ बालगोपाल गौशाला में बिजली बिल से निजात दिलवाने के लिए एक कदम बढाया है। यहां गौशाला परिसर में सोलर प्लांट लगवाने के लिए संगठन ने 1 लाख 54 हजार 600 रूपए की राशि सौंपी है। एसोसिएशन के 30 दुकानदारों ने शनिवार को हुई बैठक में एक स्वर में इस प्रस्ताव को स्वीकार किया व आज सुबह गौशाला अध्यक्ष ताराचंद इंदौरिया को राशि सौंप दी गई। संगठन के मंत्री कैलाश प्रजापत और श्याम सुंदर जोशी ने बताया कि संगठन के सदस्यों का इंदौरिया, मंत्री सीताराम जोशी व पार्षद जगदीश गुर्जर ने दुपट्टा पहना कर सम्मान करते हुए शुभकामनाएं दी। संगठन के सदस्यों ने गौशाला परिवार का आभार जताया व गौसेवा में सदैव सहयोग का आश्वासन दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संगठन के सभी सदस्यों का गौशाला अध्यक्ष ताराचंद इंदौरिया ने किया सम्मान।