श्रीडूंगरगढ़ में 20 वर्षीय युवती निकली घर से, थानाधिकारी से ढूंढ लाने की गुहार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में प्रताप बस्ती निवासी एक युवती घर से निकल गई और पुनः लौट कर नहीं आई। 20 वर्षीय युवती पूनम के परिजनों ने थाने पहुंच कर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण से उसे ढूंढ लाने की गुहार लगाई है। एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि भाई दुकान जाने के बाद, मां व भाभी गृहकार्य में लगी थी और युवती सुबह 11.30 बजे घर से निकल गई। परिजनों के तलाश करने पर भी कहीं नहीं मिली तो परिजनों ने थाने पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज करवाई है।