श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जून 2021। गांव जालबसर निवासी काशीराम जाट की अपनी पत्नी से अनबन रहती है और इस बात में उसने अपनी ही ढाणी में आग लगा दी थी। ढाणी से पत्नी गीता देवी जान बचाकर निकली व 13 मई को श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। आज इसी मामले में एएसआई रामनिवास ने काशीराम को गिरफ्तार कर लिया है जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]