






श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ राजकीय अस्पताल के पास चौधरी डायग्नोस्टिक में नागरिकों को अत्याधुनिक मशीनों द्वारा कई प्रकार की जांचों के सटीक रिपोर्ट शीघ्र मिल सकेगी। लैब में डिजिटल एक्स-रे मशीन से सभी प्रकार के एक्स-रे, इम्युनोएसे एनालाइजर से हार्मोनल टेस्ट जिसमें थाइराइड, शुगर की जांचे, तथा खून, गुर्दे, पेशाब संबंधित सभी प्रकार की जांचे हो सकेगी।लैब का उद्धघाटन करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव व पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने लैब संचालक को शुभकामनाएं दी। गोदारा ने कहा कि मेडिकल लाइन में सेवाभावी लोगों के जुड़ने की आवश्यकता है जिससे नागरिकों को सेवा के साथ सुविधा मिल सकें। इस दौरान ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य, डॉ. एस. के. बिहाणी, डॉ. एसएस नांगल, डॉ. ओ.पी. स्वामी, डॉ. कमलेश, डॉ. प्रियंका बिश्नोई, डॉ. शंकरलाल शर्मा, डॉ. सहीराम धतरवाल, डॉ. सीताराम चौधरी, सीनियर नर्सिंग स्टॉफ रमाकांत शर्मा, सीनियर लैब टेक्नीशियन श्रीलाल सिंह उपस्थित रहें। सभी अतिथियों को साफा पहना कर के.आर.गोदारा ने स्वागत किया। सीनियर लेब टेक्नीशियन दौलत कस्वां ने सभी का आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रदेश कांग्रेस महासचिव व पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने सरकारी अस्पताल के पास चौधरी डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व विधायक ने लैब संचालक को सेवा भाव के साथ सुविधा देने की बात कहते हुए शुभकामनाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व विधायक को लैब की आधुनिक मशीनों की जानकारी देते ओमप्रकाश गोदारा।