शिक्षा राज्य मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा पहुंचे श्रीडूंगरगढ़, गोदारा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2021। जिले के प्रभारी मंत्री व पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा राजनीतिक नियुक्तियों की चर्चा करने बीकानेर पहुंच रहें है। आज जयपुर से बीकानेर जाते हुए वे श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस कार्यालय रुके है जहां कांग्रेस प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया है। डोटासरा के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के नारे भी लगाएं। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, कन्हैयालाल सोमाणी, सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, संजय करनानी, अयूब दमामी, राजेश मण्डा, ओमप्रकाश गुरावा श्याम सुंदर दर्जी सहित कई पार्षद, सरपंच सहित बड़ी संख्या ने कार्यकर्ताओं ने अपने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डोटासरा से वार्ता करते पूर्व विधायक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे श्रीडूंगरगढ़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने साफा पहनाकर उनका स्वागत किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंत्री ने कार्यकर्ताओं का आभार भी प्रकट किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डोटासरा ने कार्यकर्ताओं से समस्या भी सुनी।