श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के सामने कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्याएं उठाई। गोदारा ने सीएचसी को विस्तार देते हुए ट्रोमा यूनिट स्वीकृत करते हुए हाइवे पर लाने व शहर की सीएचसी को भी प्रारंभ रखने की मांग की पुरजोर मांग उठाई। मंत्री डोटासरा ने सरकार से जमीन अलॉट करवाने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सिटी अस्पताल के रूप में प्रारंभ रखा जा सकेगा। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने कस्बे के चारों मौहल्लों में मेडिकल सुविधाओं को विस्तार देते हुए डिस्पेंसरी खुलवाने की मांग रखी। लखासर सरपंच प्रतिनिधि गोरधन खिलेरी ने कट्टानी रास्तों के लिए खेत मालिकों के शपथ पत्र की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की जिसके लिए मंत्री ने शनिवार सुबह 11 बजे इस समस्या का निवारण कर देने की बात कही। शेरुणा पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार ने ग्राम पंचायत पर पानी की टंकी निर्माण, शेरुणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने, 220 केवी जीएसएस निर्माण करवाने, पशु चिकित्सालय खुलवाने की मांग की। इसके अतिरिक्त गांवो में रास्ते खुलवाने, पटवारी हड़ताल, मनरेगा कार्य संबधी चर्चाएं भी उठी। पार्षद श्याम सुंदर, पार्षद प्रतिनिधि नानूराम कुचेरिया, संजय करनानी, वरिष्ठ कार्यकर्ता कन्हैयालाल सोमाणी, अयूब दमामी, प्रह्लाद कुमार, समीर ठेकेदार, संदीप मारू, ओम गुरावा, यूसुफ, मूलचंद स्वामी, पूर्व सरपंच गोवर्धन खिलेरी, सरपंच प्रतिनिधि हेतराम खिलेरी, बुधाराम गांधी, नोरंग चाहर, किशन गोदारा, रामेश्वर गोदारा, सजीत जाखड़, राजेश मंडा, कुम्भाराम जाखड़, दीनदयाल जाखड़, प्रह्लाद सोनी, आशीष सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें व चर्चा में भाग लिया।


