श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ओलावृष्टि और तूफान की चेतावनी।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जनवरी 2020। आने वाले 24 घंटे क्षेत्र पर भारी पड़ सकते है। किसानों की चिंताओं को बढ़ाने वाली खबर जयपुर मौसम विभाग ने दी है। तहसील क्षेत्र में आज हाड़ कंपाने वाली शीतलहर चल रही है और बादल भी छाए हुए है। पिछली फसलों के नाश होने के नुकसान से उबरने के लिए किसानों ने इस फसल से आस लगा रखी है। अगले 24 घंटे में बीकानेर से लेकर राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में मौसम बिगडऩे की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान सहित तीन राज्यों में बारिश, तूफानी हवा व ओले गिरने के आसार है। जयपुर मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 28 जनवरी को मौसम खराब रहना है। जिसके अनुसार बीकानेर, हनुमानगढ़, चुरू में ओलावृष्टि, बारिश व तूफान के बाद घना कोहरा रहने की आशंका है। तो सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली व दौसा में भी अगले 24 घंटे मौसम खराब ही रहेगा।