श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2023। लहराते तिरंगे के साथ हवाओं में शहीदों की वीरगाथाएं गूजंती रहेगी। ये बात शहीद हेतराम गोदारा का जन्मदिन मनाते हुए राउमावि लिखमादेसर के प्राचार्य लक्ष्मीकांत वर्मा ने कही। वर्मा ने विद्यार्थियों को फौजियों का सम्मान करने व सदैव शहीद परिवार के प्रति स्नेह रखने की बात कही। प्रार्थना सभा में शहीद हेतराम गोदारा को स्कूल में पढ़ाने वाले उनके गुरू रहें रामरतन सिद्ध ने गोदारा के बारे में पूरी जानकारी दी। रामरतन ने विद्यार्थियों को गोदारा की शौर्यगाथा विद्यार्थियों को सुनाई। विद्यार्थियों ने भारत माता के जयकारे लगाए और शहीद हेतराम गोदारा अमर रहें के नारे लगाए। व्याख्याता सुरेश, छोटेलाल सहित पूरा स्टॉफ मौजूद रहा। https://fb.watch/igSG3hM1K8/?mibextid=RUbZ1f



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]