March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2023। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता एकजुटता के साथ चुनाव की तैयारी का शंखनाद करते हुए पार्टी की जीत के लिए संकल्पित हो। ये आह्वान नवनियुक्त देहात भाजपा जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी ने श्रीडूंगरगढ़ में थार डेयरी पर, बिग्गा में हाइवे पर, तथा सेरुणा के तेजा गार्डन में आयोजित स्वागत सभाओं में भाजपाइयों से किया। भाटी ने पार्टी की विजय के लिए प्रयास करने व सभी मतभेद भूला कर मोदी सरकार के कार्य को घर घर पहुंचाने की बात कही। कार्यकर्ताओं ने भाटी को साफा पहना कर फूलमालाओं से स्वागत किया। जयपुर से बीकानेर लौट रहे भाजपा देहात जिला अध्यक्ष जालम सिंह भाटी के सम्मान में क्षेत्र के अनेक नेता व कार्यकर्ता पहुंचे। थार डेयरी में जिला महामंत्री कुंभाराम सिद्ध की अगुवाई में अभिनंदन किया गया। जहां देहात जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाइवे स्थित एक होटल में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, जगदीश गुर्जर, गोपाल प्रजापत, हेमनाथ जाखड़, श्याम सारस्वत, सवाई सिंह तंवर, भागीरथ सिंह, भागीरथ सिद्ध, श्रवण नाई मोमासर, मोतीराम माली मौजूद रहें। सेरूणा में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धुड़ाराम डेलू, जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वा की अगुवाई में आयोजित स्वागत समारोह में भाजपा देहात के पूर्व जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सिद्ध, भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुसुम सारस्वत, बापेऊ मंडल अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा, रामरतन बिश्नोई, ओमप्रकाश सोनी, बाबूलाल सारस्वत, जगदीश पारीक, पवन स्वामी, राजेन्द्र बाल्मिकी, ओमप्रकाश सुथार, गौरीशंकर स्वामी आदि उपस्थित रहे। बिग्गा में पूर्व पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण सेवग, महावीर प्रसाद व्यास, विजय पुरोहित, रखाराम ओझा, मनोज ओझा, कानाराम नई, सूरेनदर सारण, बाबूलाल तावनिया, किशोर सिंह, मनोज तापड़िया, विजय सेवग, शंकर स्वामी, रामसिंह जागीरदार उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में थार डेयरी में हुआ भाटी का स्वागत सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तेजा गार्डन में मौजूद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा में आयोजित समारोह में पुष्प मालाओं से भाजपाइयों ने किया स्वागत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!