श्रीडूंगरगढ़ में “पहले आए पहले पाए” से लगवाएं सुरक्षा का टीका, गांव गांव पौधारोपण कर युवाओं दी डूडी को शुभकामनाएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में आज कोरोना का टीकाकरण सिंधी धर्मशाला में आधार कार्ड के साथ प्रारंभ हो गया है। नागरिक शिविर का लाभ उठाते हुए पहुंचे व पहले आओ पहले पाओ के साथ अपना सुरक्षा का प्रथम टीका लगवा रहें है। बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरूष टीकाकरण स्थल पर पहुंच रहें है। यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना के नेतृत्व में संगठन के युवा शिविर में अपनी सेवाएं देते हुए रामेश्वर लाल डूडी को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दे रहें है। बता देवें कि 9.15 बजे शिविर का उत्साह पूर्ण प्रारंभ हो गया है और दोपहर 2 बजे तक यहां टीकाकरण किया जाएगा। आज किसान नेता रामेश्वरलाल डूडी के जन्मोत्सव पर गांव गांव पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें युवाओं ने पौधे लगाए व पर्यावरण संरक्षण की सीख प्रेरणा दी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिंधी धर्मशाला में लगाया जा रहा है 18 प्लस व 45 प्लस को कोरोना से सुरक्षा का टीका।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डूडी के जन्मोत्सव पर गांव धोलिया में ग्रामीणों ने किया पौधारोपण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव तोलियासर में युवाओं ने पौधरोपण कर डूडी को दी शुभकामनाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डूडी के जन्मोत्सव पर गांव सुरजनसर में भी किया गया पौधारोपण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में डूडी को पौधारोपण कर बधाई दी समर्थकों ने।