श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जुलाई 2021। आज सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक विश्व प्रसिद्ध करणी दरबार, पूनरासर हनुमान दरबार, तोलियासर भैरव दरबार भक्तों के दर्शन के लिए खुल गए है। मंदिर में प्रसाद चढ़ाने की मनाही होगी व भक्त घण्टियों को नहीं छू सकेंगे। भक्त मास्क पहन कर सामाजिक दूरी के साथ दर्शन करेंगे। यहां एक मंदिर कमेटी का निर्माण किया जाएगा जो भक्तों से गाइडलाइन की पालना करवाएंगे। जहां भक्तों के हाथ लगते हो उन स्थानों को बारबार सेनेटाइज करवाने के निर्देश दिए गए है। जिलाकलेक्टर के निर्देश पर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर प्रशासनिक टीमों ने बुधवार को इन मंदिरों का दौरा भी किया। जिलाकलेक्टर द्वारा वीकेंड कर्फ्यू के दौरान रविवार को मन्दिर बंद रखने के निर्देश दिए गए है।