श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मार्च 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में किसानों द्वारा समय पर ऋण जमा करवाने के बावजूद किसानों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है जिससे नाराज क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने शुक्रवार को विधानसभा में सरकार को घेरा। विधायक ने विधानसभा की प्रक्रिया एवं नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा किसानों को सीजनल फसली ऋण दिया जा रहा है। समिति द्वारा प्रदत ऋण को किसानों द्वारा समय पर जमा करवाने के बावजूद अनेक किसानों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है। जिसकी वजह से किसानों को फसली ऋण नहीं मिलने में परेशानियां आ रही है। उन्होंने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के देराजसर, लखासर, आडसर सहित अन्य गांवों के किसानों ने कई बार पत्र व्यवहार के माध्यम से सरकार को अपनी मांग से अवगत करवाया और डिफॉल्टर खातों का निस्तारण करवाने की मांग की परन्तु सरकार किसानों इस मांग की ध्यान नहीं दे रही है। महिया ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के डिफॉल्टर किसानों के खातों का निस्तारण कर किसानों को शीघ्र फसली ऋण उपलब्ध करवाने की मांग सरकार से की है।