केंद्र सरकार के खिलाफ व्यापारियों में रोष, मंडी बंद कर किया विरोध।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी व्यापारियों ने आज मंडी को पूर्ण बंद रखा व केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। व्यापारियों ने एकत्र होकर केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया। व्यापारियों ने दाल दलहन पर स्टॉक सीमा लगाने के नए कानून का जमकर विरोध किया और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। व्यापारियों का कहना है कि उन्हें दाल स्टॉक सीमा से भारी नुकसान उठाना पड़ेगा व इससे कीमतों में आई गिरावट से किसानों को भी भाव कम मिलने से उन पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। बता देवें इसी के विरोध में कुछ दिन पूर्व भी व्यापारियों ने 2 दिन कृषि मंडी को बंद रखा। व्यापारियों ने सरकार से ये फैसला शीघ्र बदलने की मांग की है और कहा कि सरकार के नहीं मानने की सूरत में सभी व्यापारी आगामी आंदोलन के लिए तैयार है। ज्ञापन देने उपखंड कार्यालय मंडी अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू, उपाध्यक्ष लालचंद सिद्ध, पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक, भगवानाराम महिया, गणेशाराम जाखड़, नोरतन प्रजापत, विजय सेवग उपस्थित रहें।