मिले बालक के परिजन, नाना लेने पहुंचे, युवाओं ने पहुंचाया घर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जुलाई 2021। टी.एम. प्लाजा के पास मुख्य बाजार में मिले 6 वर्षीय बालक योगेश ओझा को उसके घर सकुशल पहुंचा दिया गया है। बालक के नाना ओमप्रकाश सारस्वा निवासी ठुकरियासर हाल निवासी कालूबास ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में खबर पढते ही बालक को लेने रवाना हुए व टी.एम. प्लाजा पहुंचे। बालक के नाना मामा सभी टाइम्स के व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़े है और खबर देखते ही हरकत में आए। नाना बताया बालक घर से खेलने के लिए निकला व रास्ता भटक जाने से बाजार पहुंच गया। जागरूक युवा रामावतार सुथार, लीलाधर सुथार बालक को उसके घर तक छोड़ कर आए। बालक के नाना ने परिजनों सहित बालक को सकुशल पाकर दोनों युवाओं सहित टी.एम.प्लाजा के दुकानदारों का आभार व्यक्त किया। सभी ने टाइम्स का आभार जताया।