श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गर्मी और पेयजल संकट से जूझ रही जनता को इंसानियत के दुश्मन बने चोर परेशान कर रहें है। गांव बेनिसर व लखासर में सार्वजनिक ट्यूबवैल चलाने की केबल देर रात चोरों ने चोरी कर ली है। सुबह जब पानी सप्लाई प्रारंभ करने कर्मचारी पहुंचे तो चोरी की जानकारी विभाग को दी है। ग्रामीण जहां गांव में पुलिस की गश्त बढ़ाने की बात कर रहें है वहीं विभाग के जेईएन प्रीतम सिंह ने सरपंचों को पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात कही है। जो भी हो सीमित संसाधनों के बीच ये अमानवीय कृत्य सैंकड़ो ग्रामीणों को पेयजल के परेशान करने वाला है। ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल आपूर्ति बाधित करने की कड़ी सजा पुलिस द्वारा इन चोरों को दिलवाई जानी चाहिए।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]