May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अगस्त 2021। श्रीडूंगरगढ़ से सिकन्दराबाद की ओर यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए खुशखबरी आई है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सिकन्दराबाद- हिसार-सिकन्दराबाद तथा हैदराबाद- जयपुर- हैदराबाद में स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। श्रीडूंगरगढ़ रेलवे अधीक्षक राजेन्द्र सोनी ने बताया कि ये गाड़ी हिसार से चलकर श्रीडूंगरगढ़ शुक्रवार व रविवार को शाम 4.20 पर पहुंचती है तथा सिकदंराबाद से चलकर यहां गुरूवार व शुक्रवार को दोपहर 2.16 बजे पहुंचती है। सोनी ने बताया कि पूरे क्षेत्र से बड़ी संख्या में नागरिक जोधपुर, पाली, अहमदाबाद सहित सिंकदराबाद तक के लिए सफर करते है। इन यात्रियों को इससे लाभ मिल सकेगा।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार

  1. गाडी संख्या 02789/02790, सिकन्दराबाद- हिसार सिकन्दराबाद स्पेशल रेलसेवा में सिकन्दराबाद से दिनांक 010921 से 29.09.21 तक एवं हिसार से दिनांक 05.09.21 से 03.10.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढ़ोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।

 

  1. गाड़ी संख्या 07020/07019, हैदराबाद- जयपुर- हैदराबाद स्पेशल में हैदराबाद से दिनांक 04.09.21 से 250021 तक जयपुर से दिनांक 07.09.21 से 280921 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढ़ोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!