


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 फरवरी 2023। रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले फ्लाई ओवर ब्रिज की मांग को लेकर 18 वें दिन भी धरना जारी रहा व क्रमिक भूख हड़ताल के आज चौथे दिन क्रमिक अनशन का जिम्मा एसएफआई ने उठाया। एसएफआई के तहसील अध्यक्ष गौरव टाडा एवं महासचिव गोपीराम पूनिया मंगलवार को अनशन पर बैठे। भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया कि इस फाटक पर टीवीयू की पुर्नगणना के लिए समिति का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को बीकानेर डीआरएम से मिला था व इस मांग को स्वीकार करते हुए आज रेलवे विभाग ने साेमवार रात 12:00 बजे से टीवीयू की गणना शुरू करवा दी है जो लगातार 7 दिन तक चलेगी उसके बाद रेलवे विभाग टीवीयू की रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रेषित करेगी। उत्तर पश्चिमरेलवे विभाग के महाप्रबंधक ने फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने की मांग को बजट में शामिल करने की सिफारिश राजस्थान सरकार को आज करने का आश्वासन दिया है। सोमवार को जैन तेरापंथ सभा के अध्यक्ष विजय राज सेठिया ने इस मांग को लेकर धरने को समर्थन दिया और दिन भर में श्यामसुदंर आर्य, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, लकेश चौधरी, पूनमचंद नैण, मास्टर प्रभुराम बाना, बजरंग जाखड़, अजीत सिंह, भैराराम जाखड़, पन्नानाथ सिद्ध, रामकिशन गावड़िया, कन्हैयालाल सियाग, सोहनलाल महिया, पूर्व सरपंच रतन सिंह, मामराज गोदारा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे सबने एक ही संकल्प दोहराया कि जब तक हमारी इस मांग को राजस्थान सरकार बजट में शामिल नहीं करती है तब तक धरना और यह भूख हड़ताल जारी रहेगी। दूसरी और श्रीडूंगरगढ़ से दुसारणा मार्ग पर रेलवे अंडरब्रिज की मांग को लेकर चल रहे धरने पर भी किसानों ने सरकार के खिलाफ रोष जताया एवं शिघ्रअतिशिघ्र रेलवे अंडरब्रिज बनवा कर सैंकडों किसानों एवं चार गांवों के हजारों नागरिकों की समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की है। यहां धरने पर युवा नेता आशीष जाड़ीवाल भी शामिल हुवे और क्षेत्र की जनता को राहत देने के लिए ओवरब्रिज एवं अंडरब्रिज बनवाने की मांग की। धरने पर रुपनाथ सिद्ध, केके जांगिड़, गं

गाराम बाना, उमाराम बाना, राजु, रेखाराम, भिखू खां, शंकरलाल जोशी, भागीरथ, मोती आदि मौजूद रहे।

