सट्टे की खाईवाली करते एक को पकड़ा।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 फरवरी 2023। सट्टे की खाईवाली करते पुलिस ने एक जने को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। हैड कांस्टेबल राकेश कुमार ने बताया कि मय जाप्ता गश्त करते हुए घुमचक्कर चौराहे पर पुलिस टीम पहुंची। यहां मोमासर बास निवासी 31 वर्षीय युवक नरेन्द्र को पर्ची सट्टा में खाईवाली करते पकड़ लिया गया। आरोपी से पर्चियां व नगदी पुलिस ने बरामद कर ली व मामला दर्ज कर लिया है।