खेल का उत्साह चरम पर, देर रात तक मैदान पर डटे दर्शक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अगस्त 2019। आडसर बास के हनुमान क्लब में स्वतंत्रता दिवस के उप्लक्ष में आयोजित दो दिवसीय शुटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आज रोमांचक मैच हुए। कस्बे सहित आस पास के गांवो से खेलप्रेमी मैच देखने बड़ी संख्या में ग्रांऊड पर पहुंचे। आयोजक मंडल के शंकर कलवाणियां एवं सीताराम पारीक ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले राऊंड में हनुमान क्लब ए ने ओशो युथ क्लब को 21-13 से, सुरजनसर ने हनुमान क्लब बी को 21-13 से, बेनीसर ए ने भोजास को 21-19 से, लिखमादेसर ने हनुमान क्लब सी को 21-16 से, लूणासर ने शेरूणा को 21-11 से, उदरासर ने सातलेरां को 21-08 से, हनुमान क्लब डी ने बिग्गा को 21-11 से हराया। दोपहर बाद दूसरे राऊंड के मैचों में हनुमान क्लब ए ने सुरजनसर को 21-5, लूणासर ने हनुमान क्लब डी को 21-14 से, बेनीसर ने उदरासर को 21-16 से हराया। डे-नाईट इस प्रतियोगिता में लाइट्स की रोशनी में देर रात तक मैच हो रहे है। दर्शक जम कर हुटिंग का आनंद ले रहे है व अपने पसंद के खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई कर रहे है।