प्रत्येक गांव के हर एक विद्यालय तक महापुरुषों के विचार पहुंचाने का लक्ष्य…….जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अगस्त 2019। महापुरुष समारोह समिति की बैठक गोपाल राठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति ने क्षेत्र के प्रत्येक गांव के विद्यालयों तक महापुरुषों के विचारों का प्रचार प्रसार करने का लक्ष्य रखा। गोपाल राठी ने बताया कि महापुरुषों एवं शहीदों के स्मारक बनाने, व समिति के कार्यालय निर्माण के लिए भूमि आवंटन हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। कानाराम तरड़ ने समिति द्वारा संचालित होने वाली आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में शिवचंद पूनियां, सुशील सेरडिया, के.एल. जैन, कुम्भाराम घिंटाला, जगदीश स्वामी, मोहम्मद हुसैन, रवि शर्मा, गिरधारीलाल जाखड़, अशोक पारीक, केशरीचन्द सुथार, राकेश व्यास, ओमप्रकाश सिद्ध, संदीप कुमार, नरेन्द्र कुमार, भवानी आदि सदस्यों ने भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। महापुरुष समारोह समिति की बैठक सम्पन्न हुई।