श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जुलाई 2025। मुस्लिम समुदाय द्वारा रविवार को हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम का पर्व मुहर्रम मनाया जाएगा। समाज द्वारा ताजिए सजाए जा रहें है। बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस में शामिल होंगे। कई अखाड़े भी जुलूस में शामिल होंगे। जामा मस्जिद के पास, पुस्तकालय व एसबीआई बैंक के पास, तेलियासन मोहल्ले में दो स्थानों पर अखाड़ो द्वारा मातमी प्रदर्शन किया जाएगा। जामा मस्जिद से करीब 11.30 बजे जुलूस प्रारंभ होगा। शहर में मुख्य मार्गों से होते हुए ताजिए तेलियान मोहल्ले से होकर शाम करीब 7 बजे कब्रिस्तान पहुंचेगे। जहां सुपुर्द के खाक किए जाएंगे।
पुलिस जाप्ता तैनात, प्रशासन मुस्तेद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ताजिए के जुलूस के दौरान भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा। थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी ने बताया कि एडिशनल एसपी कैलाश सिंह सांदू की अगुवाई में सीओ श्रीडूंगरगढ़ निकेत पारीक, सीओ लूणकरणसर, एसएचओ सेरूणा पवन शर्मा, एसएचओ कालू व जसरासर, एक इंस्पेक्टर पुलिस लाइन से जाप्तों के साथ मुस्तेद रहेंगे। वहीं श्रीडूंगरगढ़, सेरूणा थानों के जाप्तो सहित आरएसी व पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से बड़ी संख्या में जाप्ता श्रीडूंगरगढ़ पहुंच गया व तैनात कर दिया गया है। वहीं प्रशासन भी अर्लट मोड पर है। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने पूरे रूट पर पॉइंट बनाकर भू अभिलेख निरीक्षक व पटवारियों की नियुक्ति कर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंद किया है। मित्तल ने शनिवार को इस रूट भू अभिलेख निरीक्षक गिरधारीलाल, चैनसिंह, जीतराम, रामनिवास पांडिया, चैनसिंह को तैनात किया है। पटवारी रामचंद्र जयप्रकाश, श्रीकृष्ण, अजयराज सैनी, महेश कुमार, संदीप कुमार, मनोज कुमार मीणा, सुनील कुमार बिश्नोई, मनीराम, रमेश जाखड़ को तैनात किया है।
पालिका कार्मिकों ने जुलूस के मार्ग पर सफाई की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीती रात पालिका कर्मियों ने ताजिए के मार्ग में साफ सफाई की। स्वास्थ्य निरीक्षण हरीश गुर्जर ने बताया कि एसबीआई बैंक के पास जेट मशीन से पानी की निकासी करवाई गई और ताजिए के मार्ग में साफ सफाई करवाई गई। कार्मिकों ने करीब आधा दर्जन दल बनाकर सफाई व्यवस्था का पूरा प्रबंधन किया।