श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितंबर 2023। गांव सोनियासर मीठिया से 12-13 साल के दो बच्चे सोमवार को स्कूल से घर नहीं पहुंचे। बालक यहां से किसी वाहन में चढ़कर नोखा पहुंच गए और नोखा रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने उन्हें देखा। पुलिस ने दोनों को वहीं बिठा लिया और घर वालों को सूचना दी। परिजनों ने नोखा रेलवे स्टेशन से दोनों को दस्तयाब किया। वहां से आज सुबह लौटते हुए कातर स्टैंड के पास परिजनों की नजर हटते ही दोनों बालक दुबारा गायब हो गए है। परिजनों ने कातर सहित आस पास के गांवो में ढूंढा पर दोनों बालकों का पता नहीं लग पाया है। गांव सोनियासर मीठिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक कालूराम पुत्र किशनलाल नाई अपने सहपाठी एक अन्य बालक के साथ लापता हो गया है। बालक के माता पिता, ताऊ सहित पूरा परिवार बुरी तरह से परेशान है और सभी पाठकों से मदद की गुहार लगाई है। आप सभी पाठक दोनों बालकों के कहीं नजर आने पर तुरंत 9950325975 या 8955557872 पर सूचना देकर परेशान परिवार की मदद करें।