October 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2021। विधायक गिरधारी लाल से कस्बे के वार्ड 22 के नागरिकों ने नई पाइप लाइन डलवाने की मांग की वहीं पूर्व विधायक किसनाराम नाई ने गांव गुसाईंसर बड़ा के 2 माह से बंद पड़े ट्यूबवेल को दुरस्त करवाया।

विधायक महिया से मिले वार्डवासी
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 22 में लंबे समय से लाइन जमीन में काफी नीचे होने के कारण घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। विभाग के कर्मचारियों ने यहां कार्य भी किया परन्तु समस्या का हल नहीं हुआ तो वार्डवासी पानी के लिए विधायक लोक सेवा केंद्र पहुंचे। विधायक के नाम रामेश्वर बाहेती को ज्ञापन दिया। वार्ड के जागरूक युवा महेन्द्र राजपूत ने बताया की लंबे समय से वार्डवासी पानी की समस्या से परेेशान है। राजपूत ने बताया कि यहां 5 इंच लाइन डलवाई जाए व रूपादेवी सप्लाई को 2 भागों में बांट कर समाधान किया जाए। इस दौरान शरद सिंह, संदीप श्रीवास्तव, चांदरतन, मोहम्मद, अब्बास गौरी, मोहमद आरीफ, रज्जाक, कन्हैयालाल बारूपाल मौजूद रहें।

पूर्व विधायक ने अधिकारियों से बात कर ट्यूबवेल दुरस्त करवाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र में पेयजल समस्याओं को देखकर पूर्व विधायक किशनाराम नाई सक्रिय नजर आए। उन्होंने कहा क्षेत्र में जनता बदहाल है और कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। नाई ने कहा कि गुसाईसर बड़ा के ग्रामीण आए और बताया कि करीब 3 माह से ट्यूबवेल खराब है। नाई ने पेयजल अधिकारियों से तुरन्त कार्य करने की बात कही। शनिवार को विभाग ने लोरिंग मशीन पहुंचाई व ट्यूबवेल ठीक किया। ग्रामीणों ने नाई का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक लोक सेवा केंद्र में ज्ञापन सौंपते वार्ड वासी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुसाईंसर बड़ा में पूर्व विधायक किसनाराम नाई ने विभाग द्वारा दुरस्त करवाया ट्यूबवेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!