श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2021। शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में जनहित में बिजली विभाग की लापरवाह कार्यशैली पर तल्ख खबर का प्रकाशन किया गया। खबर प्रकाशन के साथ ही विभाग तुरंत हरकत में आया और रात को ही सातलेरा जीएसएस पर एक ओसीबी लगा दी गई है। सरपंच जसवीर सारण ने बताया कि रात को ही कर्मचारी एक ओसीबी लेकर आए और लगा दी तथा अन्य के लिए सोमवार तक का आश्वासन दिया है। सारण ने कि क्षेत्र की जन समस्या को टाइम्स ने विभाग के कानों तक पहुंचा कर सजगता का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि वे सोमवार को ग्रामीणों के साथ अधिकारियों से मिलेंगे व बिग्गा गांव के लिए अलग जीएसएस की मांग करेंगे और तब तक इस जीएसएस से फैक्ट्रियों की सप्लाई लाइन अलग करने की मांग भी की जाएगी।
गांव सुरजनसर में घर के आगे लटकते तार पोल लगा कर कसे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सुरजनसर में आज सुबह विभाग के कर्मचारी पहुंचे व सत्यनारायण शर्मा के घर के आगे लटकते तारों को एक पोल लगा कर कस दिया गया। शर्मा ने परिवार सहित टाइम्स का आभार प्रकट करते हुए कहा कि एक साल से चार घरों के लोग भय के साए में जी रहें थे और हर दिन परेशानी झेल रहे थे और टाइम्स में शनिवार शाम प्रकाशन के बाद आज विभाग द्वारा सुलझा दी गयी है। विभाग द्वारा जन समस्या के प्रकाशन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संवेदनशील ढंग से तुरन्त सुलझाया गया इसके लिए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स भी विभागीय अधिकारियों का आभार प्रकट करता है।