July 14, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी में आज रविवारीय अवकाश है और शनिवार को कृषि जिंसों के भाव नीचे सूची में दिए जा रहें है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की विशेष पेशकश “आज के भाव” कॉलम में आप श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी में रोजाना के कृषि जिंसो के भाव जान सकते है। आप अन्य किसानों को भी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जोंड़े जिससे वे सभी अपनी कृषि मंडी के ताजा भावों सहित खेती बाड़ी की खास खबरों से जुड़ सकें तथा अपने क्षेत्र के समस्त समाचारों से भी जुड़ सकें।
ग्वार 3750/- 3800/-
मोठ 5000/- 6600/-
मूंगफली 4800/- 5700/-
चना 4500/- 4800/-
सरसों 4500/- 5800/-
तारामीरा 5000/- 5200/-
मैथी 5000/- 6100/-
गेहूं 1700/- 1850/-
बाजरा 1400/- 1800/-
जीरा 10000/- 12000/-
इसबगोल 9500/- 10400/-
मूंग 6000/- 6500/-
जौ 1600/-1640/-
तिल 6500/-6700/-
धाणा 6000/- 9000/-