जबरदस्ती घर में घुस कर गेट तोड़ा, एक गिरफ्तार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जून 2021। गांव धीरदेसर चोटियान में चल रहे रास्ता विवाद के प्रकरण में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने जबरदस्ती घर में घुस कर गेट तोड़ने के आरोप में एक जनें को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि विवाद में गत 10 जून को शारदा पत्नी सुखराम चोटिया ने घर मे जबरन घुसने एंव गेट तोड़ने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। मुकदमे के जांच अधिकारी एएसआई रविन्द्र सिंह ने जांच करते हुए धीरदेसर चोटियान निवासी युवक भवानी सिंह पुत्र भंवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठकों को बता दे कि इस गांव में यह विवाद करीब 2 माह से चल रहा है एवं पहले करणी सेना की ओर से रास्ते पर अतिक्रमण करने का विरोध ज्ञापन दिए गए थे। बाद में गेट हटाने के लिए युवकों द्वारा तोड़फोड़ का मामला दर्ज हुआ। मामले को लेकर गांव में तनातनी का माहौल है।