श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के हजारों अभ्यर्थियों के लिए एसआई की परीक्षा तिथि घोषित।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जून 2021। आरपीएससी की बहुप्रतीक्षित परीक्षा पुलिस उप निरीक्षक/ प्लाटून कमांडर की तिथि की घोषणा कर दी गयी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव शुभम चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर आगामी 4 सितंबर 2021 को ये प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करवाने की जानकारी दी है। बता देवें इस परीक्षा के लिए राजस्थान में करीब 6 लाख आवेदन हुए है। श्रीडूंगरगढ़ में भी बड़ी संख्या में युवक व युवतियां इस परीक्षा की तैयारी में जुटें है।