श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ सहित बीकानेर व पश्चिमी राजस्थान में फिलहाल टिड्डियों का खतरा नहीं है। भारत सरकार के कृषि किसान कल्याण संस्थान द्वारा जारी रिपोर्ट में इस पखवाड़े में टिड्डियों के किसी खतरे से इंकार किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार 1 से 15 जून के प्रथम पखवाड़े में रेगिस्तान के 200 स्थानों का अवलोकन किया गया जिसके पूर्वानुमान के अनुसार भारत में टिड्डी प्रजनन के लिए परिस्थितिक स्तिथि अनुकूल नहीं है। एफ.ए. ओ. के अनुसार दक्षिण पश्चिम एशिया क्षेत्र (ईरान, पाकिस्तान, भारत, और अफगानिस्तान) में टिड्डी गतिविधि की कोई सूचना नहीं है और इसीलिए आने वाले पखवाड़े में टिड्डी की किसी प्रकार की गतिविधियों की उम्मीद नहीं की जा रही है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]