September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जून 2021। इसी वर्ष बजट में घोषित श्रीडूंगरगढ़ में राजकीय कन्या महाविद्यालय का स्वप्न अब साकार होता नजर आ रहा है और इसके साथ ही क्षेत्र की सैंकड़ो बालिकाओं को उच्च शिक्षा से जुड़ने के अवसर भी मिल सकेगा। क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय के लिए आज सैद्धांतिक प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। कन्या महाविद्यालय के लिए उच्च शिक्षा विभाग के सयुंक्त शासन सचिव डॉ. मोहम्मद नईम ने शैक्षणिक व अशैक्षणिक 21 पदों को सृजित करने की स्वीकृति दे दी है। क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी वर्ष महाविद्यालय भवन के निर्माण का प्रारंभ करवाने के लिए तय भूमि के प्रस्ताव भी सरकार को भेजें गए है। महिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारा पूर्ण प्रयास होगा कि अगले सत्र से क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय अपने भवन में प्रारंभ हो सकें और महिला शिक्षा को बढ़ावा मिल सकें। महिया ने कहा कि क्षेत्र की आधी आबादी के विकास के लिए हम सतत प्रयासरत रहेंगे और सरकार से शीघ्र ही इस महाविद्यालय को स्नातकोत्तर स्तर तक क्रमोन्नत किए जाने की मांग भी की जाएगी।

कन्या महाविद्यालय के लिए ये पद सृजित हुए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक महिया ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय में 1 प्राचार्य, 7 सहायक प्राचार्य, 1 लाईब्रेरियन, 1 शारीरिक शिक्षक, 1 सहायक लेखाधिकारी प्रथम, 1 अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, 1 आशुलिपिक, 1 वरिष्ठ सहायक, 2 कनिष्ठ सहायक, 1 प्रयोगशाला सहायक, 1 प्रयोगशाला वाहक, 1 बुक लिफ्टर, 2 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद सृजित हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!