श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में पंचायत समिति में बार बार हो रहें ट्रांसफर के बीच स्थायित्व देने, कोरोना काल में पिछड़े गांवो को विशेष बजट देने, मणकरासर में गोचर में बसे लोगों को नोटिस जारी करने, उदरासर में अडाणी बिजली लाइन, प्रताप बस्ती में दिए गए नोटिस, बींझासर में खेल मैदान से बिजली पोल हटाने, गांव देराजसर, गुसाईंसर से डेलवां बिजली लाईन का नवीनीकरण, दुलचासर में एक हजार लीटर तेल चोरी मामले में पूरी जांच करने, पूनरासर, रिड़ी, मोमासर सहित सभी गांवो की समस्याओं को उठाते हुए क्षेत्र की ज्वलंत मांग बने ट्रोमा की स्वीकृति के लिए आज युवा सड़क पर उतरें व मुठ्ठियां तान कर जोरदार प्रदर्शन किया। क्षेत्र में कई गांवो से आए युवाओं व जनप्रतिनिधियों ने गरीबों के मकान नहीं तोड़कर आबादी काटने की मांग करते हुए ट्रोमा स्वीकृति की आवाज एक स्वर में उठाई। बता देवें ट्रोमा सेंटर की स्वीकृति के लिए कॉमरेड, कांग्रेस, भाजपा और सामाजिक संस्थाओं, पार्षदों, समाजसेवी युवा भी लगातार आवाज उठा रहें है व आज आरएलपी से जुड़े युवाओं ने राज्य में नए घोषित 7 ट्रोमा सेंटर में श्रीडूंगरगढ़ का नाम नहीं होने का जमकर विरोध किया। आरएलपी नेता विवेक माचरा ने कहा कि ट्रोमा सेंटर आज क्षेत्र की सबसे बड़ी जरूरत है। राज्य सरकार नेशनल हाइवे पर स्थित श्रीडूंगरगढ़ में और आसपास होने वाली दुर्घटनाओं में ईलाज की देरी से प्राण गवां रहें लोगों की संख्या में हो रहें इजाफे को देखें और क्षेत्र के साथ न्याय करते हुए तुरंत ट्रोमा को स्वीकृति देवें। इस दौरान युवाओं ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया। प्रदर्शन में मोमासर उपसरपंच जुगराज संचेती ने भी क्षेत्र में ट्रोमा के लिए आवाज को बुलंद की।


