श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जुलाई 2021। गांव रिड़ी की रोही में स्थित एक खेत में पोटाश के बारूद में विस्फोट होने से एक बच्ची व काश्तकार घायल हो गए। परिजन इन्हें श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाए यहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर भेजा गया व देर रात बीकानेर से जयपुर रैफर कर दिया गया है। रिड़ी गांव में काश्तकार जयचंद रविवार रात करीब 9 बजे खेत में पक्षियों को धमाका कर उड़ाने वाले बारूद को पीस रहा था। उसके पास ही खेत मालिक मदनलाल जाखड़ की पुत्री 5 वर्षीय बच्ची आईना खेल रही थी और बारूद पीसते समय विस्फोट हो गया। विस्फोट में दोनों गंभीर घायल हो गए। दोनों को ट्रोमा सेंटर बीकानेर में भर्ती किया गया था जिसमें जयचंद के दोनों हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। उसे देर रात जयपुर रैफर कर दिया गया है। बता देवें किसान नील गाय और पक्षियों को भगाने के लिए इसके पटाखे बनाते है जो छोटे विस्फोट में काम लेते है।


