श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव लोढेरा, डेलवां, गुसाईंसर बड़ा के ग्रामीण सुचारू बिजली आपूर्ति नहीं होने से परेशान है और आज प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा की अगुवाई में ये ग्रामीण बिजली विभाग पहुंचे व समस्या समाधान की मांग की। गोदारा ने बताया कि गांव लोढेरा में 33 केवी जीएसएस का निर्माण किया जा रहा है जिसके चलते इन गांवो में आपूर्ति बाधित है और गांवो में मोटरें व स्टार्टर जलने के कारण किसानों व ग्रामीणों पर भारी आर्थिक दबाव पड़ रहा है। उन्होंने विभाग से तुरंत ग्रामीणों को राहत देने की मांग की और विभाग के साथ वार्ता में खिचंतान के बाद लोढेरा व डेलवां की बिजली लाईन बदलने पर सहमति बनी। अब गांव लोढेरा व डेलवां की 8 किलोमीटर बिजली लाइन 200 पोल लगा कर बदलने की राहत शीघ्र देने पर विभाग ने स्वीकृत किया। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामनारायण, कांग्रेस नेता गोवर्धन खिलेरी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहें। सभी ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया। इस बीच गोदारा ने गांव सातलेरा जीएसएस में फीडर व ट्रान्सफार्मर की क्षमता बढाने की मांग भी ज्ञापन देकर विभागीय अधिकारी से की।


