श्रीडूंगरगढ़ के पांच पहलवान राष्ट्रीय स्तर पर आजमाएंगे दमखम, हुआ नेशनल में सलेक्शन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 नवंबर 2024। क्षेत्र के पांच पहलवानों का राज्य स्तर पर मैडल जीत लेने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। देश भर के पहलवानों के साथ श्रीडूंगरगढ़ के पहलवान अपना दमखम आजमाएंगे। जय हिंद स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी इन पहलवानों का चयन होने पर एकेडमी के नितिन सिंह सहित स्टाफ व साथी खिलाड़ियों ने इनका अभिनंदन किया। सिंह ने बताया कि एकेडमी के पांच पहलवान ग्रेपलिंग जीसीआई प्रतियोगिता का स्टेट जीत कर आए है व अब प्रेमनगर हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। स्टेट लेवल पर आदित्य तावनियां पुत्र कन्हैयालाल तावनियां ने 58 किलो भार वर्ग के गी व नौगी स्पर्धा में स्वर्ण पदक, हेमंत शर्मा पुत्र मनोज कुमार शर्मा ने 71 किलो भारवर्ग ने गी व नौगी स्पर्धा में स्वर्ण पदक, लालचंद पुत्र भंवरलाल सायच ने 77 किलो भारवर्ग में गी तथा नौगी में स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त किए, सुभाषचंद्र गोदारा पुत्र अन्नाराम गोदारा ने 62 किलो भारवर्ग गी व नौगी में स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त किया तथा प्रदीपदान चारण पुत्र शंकरदान चारण ने 85 किलो भारवर्ग में गी व नौगी में स्वर्ण पदक जीत लिया है। ये खिलाड़ी अब 18 से 20 नवंबर को हरिद्वार में आयोजित प्रतियोगिता में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।