निजीकरण के विरोध में एकजुट हो रहें कर्मचारी, दी आंदोलन की चेतावनी, पढें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 नवंबर 2024। जोधपुर डिस्कॉम में 33/11केवी विद्युत उपकेंद्रों का संचालन, कमिश्निंग, फीडर सेग्रेशन, आरडीएसएा ट्रंकी बेसीसी स्किम व मॉनिटिरिंग, बिलिंग व कलेक्शन के नाम पर स्थाई प्रकृति के कार्य निजीकरण पर देने हेतु जारी टेंडर निरस्त किए जाने, सीपीएफ कटौती बंद करने व जीपीएफ कटौती चालू करने की मांग को लेकर जोधपुर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने गुरूवार को अपना विरोध दर्ज करवाया। कर्मचारियों ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता श्रीडूंगरगढ़ को निजीकरण के विरोध में ज्ञापन सौंपा। समिति के पप्पूलाल कुमावत ने बताया कि राजस्थान के तीनों डिस्कॉम में स्थाई प्रवृति के कार्य निजीकरण पर देने हेतु जारी निविदा को निरस्त करने व जीपीएफ कटौती पर शीघ्र कार्रवाई किए जाने की मांग प्रबंध निदेशक जोधपुर डिस्कॉम और सीएम से की गई है। कार्मिकों ने आगामी 20 नवंबर को एकजुट होकर जिला स्तर पर निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करने की बात कही। इस दौरान इंजीनियर्स, लेखा विंग, मंत्रालयिक एवं तकनीकी कर्मचारी शामिल हुए। कार्मिकों ने बताया कि निजीकरण विभाग के लिए राजस्व घाटे को और ज्यादा बढ़ाने वाला सौदा होगा जो गुणवत्ता व विश्वसनीय ढंग से कभी नहीं हो सकता है। यदि समय रहते विद्युत प्रशासन इस निविदा को निरस्त नहीं करता है तो विरोध की आगामी व्यापक रणनीति अपनाई जाएगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्मिकों ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन, निजीकरण के खिलाफ जताया विरोध।