घर के पीछे बने झोंपड़े में लगी आग, बकरी दो मैमनों सहित जिंदा जली।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 नवबंर 2024। कस्बे के वार्ड 6 में एक घर के पीछे बने झोंपड़े में आग लगने से एक बकरी दो मैमनों के साथ जिंदा जलकर खाख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 6 में अकरम तैली के घर के पीछे उसके बाड़े में बने झोंपड़े में उसकी बकरियां रहती थी। यहां गुरूवार दोपहर आग लग गई। लपटें उठती देख कर मोहल्लेवासी एकत्र हो गए और पानी डालकर आग को बुझाने के प्रयास किए गए। नगरपालिका की दमकल भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग काबू में होती उससे पहले झोंपड़ा सहित एक बकरी व उसके दो नन्हें मैमने आग में जलकर काल का ग्रास बन गए। मोहल्लेवासियों ने बताया कि आस पास कचरा व बाड़ आग पकड़ लेती तो नुकसान अधिक हो जाता। मकान मालिक व मोहल्लेवासियों ने एक अज्ञात शराबी पर जानबूझकर आग लगाने का आरोप भी लगा रहें है। इस संबंध में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। झोंपड़े सहित एक बकरी व दो बकरी के बच्चे जिंदा जले।