श्रीडूंगरगढ़ से प्रयागराज महाकुंभ व अयोध्या के लिए पांच दिवसीय यात्रा जाएगी 26 को, पढें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जनवरी 2025। विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन देश के प्रयागराज में महाकुंभ का मंगलवार को प्रारंभ हो गया है। मंगलवार को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही 45 दिन महाकुंभ का आयोजन चलेगा। आयोजन को लेकर देशभर के श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। श्रीडूंगरगढ़ से चौधरी ट्रैवल्स के संयोजन में 26 जनवरी को दोपहर 2.15 बजे प्रयागराज महाकुंभ व अयोध्या यात्रा रवाना होगी। इस 5 दिवसीय यात्रा में प्रयागराज में अमावस्या स्नान, त्रिवेणी संगम व अयोध्या यात्रा शामिल रहेगी। ट्रैवल्स के संचालक रामप्रताप सहू ने बताया कि सीट की अग्रीम बुकिंग प्रारंभ हो गई है। कुंभ स्नान की चाहत रखने वाले श्रद्धालु 8000401435 या 9928045983 पर संपर्क कर सकते है। विदित रहें चौधरी ट्रैवल्स द्वारा सफल धार्मिक यात्राएं लगातार करवाई जा रही है।