







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जनवरी 2025। क्षेत्र में आज के दिन का सबसे बड़ा आयोजन मातुश्री भवन में रक्तदान शिविर का संपन्न हुआ। रक्तदाता उपखंड की पहचान को कायम रखते हुए 162 युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। योगी फाउण्डेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का प्रारंभ पूर्व पंचायती राज मंत्री एवं किसान नेता हरलाल खर्रा को पुष्पाजंलि देने के साथ प्रारंभ हुआ। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे विधायक ताराचंद सारस्वत, राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री झाबरसिंह खर्रा के प्रतिनिधि उनके भाई महावीर खर्रा, विनोदगिरी गुसाईं, सत्यनारायण योगी ने खर्रा को पुष्प अर्पित किए। अतिथियों ने रक्तदान का महत्व बताते हुए युवाओं से रक्तदान करने की अपील की। आयोजक मंडल के सदस्य रजत आसोपा ने बताया कि शिविर में 162 युवाओं ने रक्तदान किया व सभी रक्तदाताओं का फाउण्डेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र व हैलमेट देकर सम्मानित किया गया। शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत, पार्षद भरत सुथार, पवन उपाध्याय, लोकेश गौड़, जगदीश गुर्जर, विक्रम सिंह राजपूत, अरूण पारीक सहित लीलाधर बोथरा, शिव स्वामी, महावीर अड़ावलिया, रामदेव बोहरा, सत्यनारायण स्वामी, महावीर माली, महेश राजोतिया, भवानी तावणियां, समाजसेवी श्रीगोपाल राठी, साहित्यकार श्याम महर्षि, रामचंद्र राठी, ओमप्रकाश गांधी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व समाजसेवी पहुंचे। फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में सक्रिय स्वयंसेवी संस्थाओं व संगठनों का सम्मान किया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, आपणो गांव सेवा समिति, गरीब सेवा संस्थान, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी, नर नारायण सेवा संस्थान, तेरापंथ युवक परिषद, माहेश्वरी महिला मंडल, तेरापंथ महिला मंडल का सम्मान किया। पूरे आयोजन की व्यवस्था में पंकज नाई, मोतीलाल मारू, रोहित, नरेश पुरी सहित अनेक युवा सक्रिय रहें व विभिन्न जिम्मेदारियों संभाली। योगी फाउंडेशन, श्रीडूंगरगढ़ के विजयलाल, रवि योगी, विक्रम योगी, कोमल योगी व निकिता योगी ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए सभी अतिथि, व्यवस्थापकों व रक्तदाताओं का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों ने खर्रा के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर प्रारंभ किया शिविर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। फाउंडेशन सदस्यों ने अतिथियों का सम्मान किया।