







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जनवरी 2025। महावीर सेवा सदन कोलकाता एवं धर्मचन्द्र भीखमचन्द पुगलिया चैरिटेबल ट्रस्ट श्रीडूंगरगढ़ कोलकाता द्वारा दिनांक 23 फरवरी से 26 फरवरी 2025 को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में दिव्यांगजनो को सहारे के लिए जयपुर फुट, कृत्रिम हाथ, पांव व कैलिपर्स निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। शिविर के सहयोगी संस्थान महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया कि शिविर के लिए पूर्व जांच एवं पंजीयन दिनांक 25 व 26 जनवरी 2025 को तेरापंथ भवन (धोलिया नोहरा) कालूबास श्रीडूंगरगढ़ में प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक किया जाएगा। शिविर आयोजक भामाशाह भीखमचन्द पुगलिया ने इस निःशुल्क शिविर का जरूरतमन्द दिव्यांगो के लाभ उठाने की अपील की है। सभी पाठक क्षेत्र के दिव्यांग जनों तक ये खबर जरूर पहुंचाए। जिससे दिव्यांग जन शिविर का लाभ ले सकें व जीवनपयोगी उपकरण के सहारे उनके जीवन में कुछ आसानी हो सकें।