एक सप्ताह से बाधित है जलापूर्ति, मोहल्लेवासी पहुंचे जनसुनवाई में।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 नवंबर 2024। प्रतिमाह की दूसरे गुरूवार को होने वाली उपखंड स्तरीय जनसुनवाई पंचायत समिति के सभागार में तहसीलदार कुलदीप मीणा की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई। आड़सर बास के वार्ड 26 व 27 के नागरिक जनसुनवाई में पहुंचे व दोनों वार्डों में जलापूर्ति सुचारू करवाने की मांग की। मोहल्ले के रामचंद्र राठी ने बताया कि यहां नगरपालिका द्वारा ड्रेनेज लाइन डाली जा रही है जिसके चलते जलापूर्ति की सप्लाई तोड़ दी गई है। जिससे पूरे मोहल्ले में करीब एक सप्ताह से आपूर्ति बाधित हो गई है। राठी ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा पालिका द्वारा पाईपलाइन दुरस्त करने की बात कही जा रही है। इस दौरान चंद्रप्रकाश मूंधड़ा, श्रीगोपाल तापड़िया, गोपाल मूंधड़ा, मांगीलाल तापड़िया, सुशीलकुमार डागा, सुदीप राठी सहित अनेक मोहल्लेवासी शामिल रहें। मीणा ने शिकायत दर्ज करते हुए संबंधित विभाग को भेज कर समाधान करवाने का आश्वासन दिया।