April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2023। सोमवार को क्षेत्र के गांव बेनीसर, लखासर, झंझेऊ, जोधासर, दुलचासर, कल्या्णसर नया में ओले गिरने से किसानों की ईसबगोल की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है। खेतों में पकी हुई फसल गेंहू व सरसों में भी नुकसान से किसान परेशान है। कृषि विभाग श्रीडूंगरगढ़ के अधिकारी सुरेन्द्र मारू ने टाइम्स को बताया कि किसान को अपनी फसल के खराबे की सूचना 72 घंटे मे देना जरूरी है। मारू ने बताया कि किसान यूनिवर्सल सोंपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002005142 पर या क्रॉप इंश्योरेंस नामक एप्लीकेशन पर 72 घंटे के अंदर सूचना देवें। जिसमें कृषक को अपना पॉलिसी नंबर या बैंक खाता नंबर देना होगा। मारू ने कहा कि इसके अतिरिक्त किसान फसल खराबे की सूचना अपने निकटतम कृषि पर्यवेक्षक को भी दे सकते है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी कृषि पर्यवेक्षकों को निगरानी के निर्देश दे दिए गए है और नुकसान की स्थिति में किसानों की मदद करने के लिए तत्पर रहने के आदेश दिए गए है। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने ओले के वीडियो फोटो के साथ खबर लगाई जिसपर विधायक गिरधारीलाल महिया ने विधानसभा में भी आवाज बुलंद की और विभाग भी तुरंत सक्रिय हुआ। आज समंदसर में जिला कलेक्टर ने भी खराबे की गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके किसान क्रॉप इंश्योरेंस एप्लीकेशन में सूचना दे सकते है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेनीसर के खेतों में पकी पकाई फसल के बीच ओले ही ओले नजर आए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव दुलचासर की एक कांकड़ में सोमवार को गिरे जबरदस्त ओले।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेनीसर के किसानों ने भेजा फोटो, बताया भारी नुकसान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!