May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2023। “पूरी बिजली दो सरकार, किसान कर रहें एक पुकार” के नारे जैसलसर जीएसएस के बाहर गूंज रहें है। यहां बड़ी संख्या मे किसान व ग्रामीण एकत्र हो गए है और टेंट तान कर धरना लगा कर किसान बैठ गए है। किसान धनराज गुर्जर का कहना है कि बिना बिजली खेत में क्या करें तो यहीं डेरा डालकर बैठे रहेंगे जब तक बिजली पूरी नहीं मिलेगी। मदन सिंह बिका ने कहा कि खेतों में खड़ी मूंगफली की फसल को पानी चाहिए और पानी बिना बिजली नहीं मिल सकता। किसानों का आरोप है कि 6 घंटे आपूर्ति नहीं दी जा रही है और दो से तीन घंटे बिजली मिल रही है। बता देवें जैसलसर जीएसएस के तहत जैसलसर गावं व रोही में सप्लाई दी जा रही है। रोही में करीब 120 कृषि कुएं है और सभी बिजली आपूर्ति नहीं होने की शिकायत कर रहें है। ग्रामीण भी बार बार होने वाली कटौती से परेशान है और धरना स्थल पर किसानों के साथ बैठे है। धरना स्थल पर किसान सांवतराम, महीपाल सिंह, तिलोकाराम, मामराज चाहर, श्रवण राम, विक्रम चाहर, लक्ष्मणराम, लीलाधर चाहर, बक्शाराम, दीपाराम सहित अनेक बुजुर्ग व किसान मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!