April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के एक किसान को अपनी मूंगफली मंडी में लाकर बोली लगवाने के बजाए खेत से ही सीधे बेच देने की लापरवाही उस समय महंगी पड़ गई जब हरियाणा के एक व्यापारी ने महंगे भावो में मूंगफली खरीदने का लालच देकर किसान की 22 लाख रुपए से अधिक की मूंगफली हड़प ली। ऐसे में छल का शिकार हुए किसान ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में अपने पैसे देने की गुहार लगाई है और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार गांव मोमासर के निवासी किसान भागीरथ जाट को गत 20 दिसम्बर को हरियाणा के कल्यात निवासी व्यापारी बिन्नी उर्फ रामनरेश गुप्ता मिला। गुप्ता ने किसान को अपनी आर.एन. ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से कल्यात में दुकान होने की जानकारी दी एवं उसके खेत से ही सीधे 8300 रुपए प्रति क्विंटल मय भाड़ा के हिसाब से मूंगफली का सौदा कर लिया। इस पर किसान ने 23 दिसम्बर 2022 को अपनी 267 क्विंटल 70 किलो मूंगफली गाड़ी में लोड करवाकर आरोपी के कहे पते पर भिजवा दी। आरोपी ने फोन पर माल शमशेर नाम के आदमी के घर उतरा देने को कहा व माल के साथ गए किसान के भाई मनोज ने शमसेर के घर पर माल उतार दिया। माल उतारने के बाद आरोपी ने पैसे देने के बजाए दो-तीन दिनों में पैसे देने का आश्वासन दिया तो किसान को धोखाधड़ी की आशंका हुई। इस पर परिवादी भागीरथ अपने गांव के लोगों को साथ लेकर तुरंत ही कल्यात हरियाणा में शमसेर के पहुंच गया। वहां नकदी भुगतान की बात की तो आरोपी ने नकदी राशि पास में नहीं होने की बात कहते हुए उन्हें चैक दे दिए व मोमासर आकर चैक के बदले में कैश दे देने की बात की। इस पर किसान चैक लेकर अपने गांव आ गए और अगले दिन चैक लेकर आने के लिए आरोपी का इंतजार करने लगे। लेकिन आरोपी नहीं आया व ना ही उसने फोन किया और आरोपी ने पैसे देने से मना कर दिया। किसान की भेजी गई मूंगफली व भाड़े में किसान को 22 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!