श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 फरवरी 2023। राजस्थान बजट में ओवर ब्रिज नहीं मिलने से संघर्ष समिति को निराशा हुई और समिति सदस्य अधिक प्रयास में जुट गए है। आज धरनास्थल पर दो प्रतिनिधि मंडल बना कर एक को दिल्ली व एक प्रतिनिधि मंडल जयपुर रवाना होने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जहां मंत्री से संतरी तक मिलकर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य करवाने के प्रयास तेज करने की रणनीति बनाई गई है। धरनास्थल पर क्रमिक अनशन जारी है। आज मुखराम बाना व राजूराम बाना ने अनशन किया, दोनो ने सरकार से क्षेत्र की जनता के लिए समस्या बने इस फाटक का समाधान करने की मांग की। इस दौरान संरक्षक श्याम सुंदर आर्य, संयोजक कन्हैयालाल सियाग, भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़, भाजपा के हेमनाथ जाखड़, पूर्व सरपंच रतन सिंह, सरपंच प्रतिनिधि पवन पारीक, मामराज सेरडिया, अजित सिंह, भैराराम जाखड़, सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहें।
कलेक्टर से मिले धरनार्थी, बताई समस्याएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ से दुसारणा कटाणी मार्ग पर रेलवे अंडरब्रिज की मांग पर धरने पर बैठे ग्रामीणों का धरना भी सोमवार को जारी रहा। ग्रामीणों ने वर्षों पुराने कटाणी मार्ग पर आज तक रेलवे अंडरब्रिज नहीं बनाने पर रोष जताया एवं हर हालत में ब्रिज बनवाने की मांग की। सोमवार को इस मांग को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व उपप्रधान केशराराम गोदारा के साथ जिला कलेक्टर से मुलाकात की एवं किसानों की समस्याओं के बारे में बताया। प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को कटाणी मार्ग होने के कारण यह अंडरब्रिज तो रेलवे द्वारा स्वत: ही बनाने का नियम बताया लेकिन रेलवे की उदासीनता के कारण हजारों किसानों, ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करने के मजबुर रहने की बात कही। कलेक्टर भगवति प्रसाद कलाल ने ग्रामीणों को इस संबध में शिघ्र एवं उच्च स्तरीय कार्रवाही करने का आश्वासन दिया है।