देर रात उत्साही हूटिंग के बीच, रोमांचक मैच में बेनीसर बना सिद्ध समाज में विजेता, लिखमादेसर रहा उपविजेता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 फरवरी 2023। रोमांच ऐसा कि हर एक शॉट पर जम कर हूटिंग हुई, प्वांईट मिलने के साथ कुर्सियों पर बैठे दर्शक जोश से उछल पड़े, और सारा इलाका उत्साह से गूंज उठा, राष्ट्रीय स्तर के मैचों जैसा ये रोमांच रविवार रात कस्बे के सिद्ध धर्मशाला में छाया रहा। यहां सिद्ध युवा महासभा द्वारा आयोजित श्रीदेव जसनाथजी शूटिंग बॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में शानदार खेल रंग जमा। महासभा के अध्यक्ष भगवाननाथ सिद्ध ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में सिद्ध समाज की 25 टीमों ने भाग लिया एवं सभी राउंड मैच शनिवार को ही डे-नाईट करवा लिए गए थे। रविवार को शाम चार बजे क्वार्टर फाइनल मैच शुरू हुए एवं शाम सात बजे सेमीफाइनल मैच शुरू हुए। पहले सेमीफाइनल मैच में हंसोजी क्लब लिखमादेसर ने जसनाथ वन मंडल बेनीसर को 2-0 से हराया एवं दूसरे सेमीफाइनल मैच में सती दादी बेनीसर ने राजासर को 2-0 के अंतर से हरा कर फाइनल मैच में प्रवेश किया। यहां तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में वन मंडल बेनीसर ने राजासर को हराया। फाइनल मैच रात दस बजे शुरू हुआ जिसमें दोनो ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को पहली सर्विस के साथ ही मैच से बांध लिया। फाइनल मैच का टॉस लिखमादेसर ने जीता एवं सर्विस का चयन कर खेल को शुरू किया। इस मौके पर अतिथि के रूप में मौजूद रहे समाज के प्रबुद्धजनों ने खिलाड़ियों से परिचय लिया व खेल शुरू किया । रोमांचक मैचों में बेनीसर ने लिखमादेसर को 15-8, 15-14 के अंतर से सीधे दो सेटों में हराया और सिद्ध समाज के प्रथम शूटिंग बॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम बेनीसर बनी। दर्शकों की हौसला अफजाई के बीच खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। विजेताओं को शानदार ट्रॉफियों से नवाजा गया एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को किट भी प्रदान की गई। प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर का अवार्ड लिखमादेसर के शंकर कलवानियां को दिया गया एवं युवा खिलाड़ी प्रदीप सिद्ध को बेस्ट नेटर के खिताब से नवाजा गया। किशोरवय खिलाड़ी प्रदीप सिद्ध के शानदार खेल ने सभी को प्रभावित किया। प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका राजेन्द्र पांडिया, गोपालदास भादाणी, कृष्ण कड़वासरा ने निभाई। फाइनल मैच का श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण भी किया गया जिसे पांच हजार से अधिक लोगों ने लाइव देखा। इस रोमांचक मैच को अभी भी बॉलीबॉल प्रेमी लगातार देख रहे है। आप भी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर ये मैच देख सकते है।

एकजुट दिखा समाज, सक्रिय रहे युवा, ये बने सहयोगी, इन्होने संभाली सेवा जिम्मेदारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिद्ध समाज के युवाओं को समाज से जोड़ने एवं सामाजिक दायित्वों को पुरा करने के लिए जागरूक करने के लक्ष्य से आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में दोनो दिन महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता के दौरान समाज के युवा एकजुट दिखे एवं समाज के प्रति परस्पर सामूहिकता का भाव भी बढ़ा। आयोजन में सिद्ध युवा महासभा के आर्थिक सहयोगी भगवाननाथ सिद्ध, अमीचंद जाखड़, राजूनाथ गोदारा, राधेश्याम सिद्ध, मुनीराम मंडा, बिसननाथ मूंड, बीरबलनाथ जाखड़, बहादुरमल भारी, एडवोकेट जस्सुनाथ सिद्ध, भंवरनाथ सिद्ध, श्रीचंद महिया, हेतनाथ महिया, डालनाथ जाखड़, ओंकारनाथ गोदारा, लालचंद कलवाणियां, बीरबलनाथ गोदारा, मदननाथ गोदारा, हडमाननाथ मूंड, मामराज भादू, कालुनाथ जाखड़, लालनाथ ज्याणी बने एवं सिद्ध युवा महासभा के कार्यकर्ता अध्यक्ष भगवाननाथ सिद्ध की अगुवाई में उपाध्यक्ष रामरतन हुड्डा, मंत्री मघानाथ तर्ड, कोषाध्यक्ष मदननाथ गोदारा, प्रवक्ता प्रेमनाथ सारण, उपमंत्री चेतनाथ, चैननाथ, ओमप्रकाश जाखड़, जगदीशनाथ, किस्तूरनाथ, मुन्नानाथ सहू, रामस्वरूप, सांवतनाथ, पवन भादू, बलराम सिद्ध, मनोज सिद्ध, नंदकिशोर सिद्ध, अमरचंद, सांवरनाथ आदि ने सेवा जिम्मेदारी संभाली। इनके अलावा दर्शकों व सहयोगियों के रूप में बहादुरमल बिकमसरा, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, मूलनाथ सिद्ध, ओमप्रकाश बलिहारा रीड़ी, मोहननाथ सिद्ध बेनीसर, महेन्द्र ज्याणी, काननाथ छील्ला, जगदीश कलवाणियां, मदननाथ ज्याणी, मनीष राठी, तोलाराम जाट, बिरबलराम देहडू, प्रभूराम गोदारा, जगदीश गोदारा, एडवोकेट सोहननाथ, मुकेश महिया, मल्लूनाथ, किशन बिकमसरा सहित बड़ी संख्या में वालीवाल प्रेमी मौजुद रहे।

हनुमान क्लब के खिलाडियों का दिखा खेल प्रेम।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में वालीवाल संबधि कोई चर्चा हो और हनुमान क्लब का नाम ना आए ऐसा नहीं हो सकता। क्योंकि क्लब के खिलाड़ी वालीवाल से जुड़े सभी आयोजनों में सक्रियता से भागीदारी निभाते है। क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी रजनीश स्वामी, सुनील बिहानी, रामकिशन दर्जी, राकेश चूरा, सीताराम पारीक, हनुमान सहू, श्याम सारस्वत, विक्रम पांडिया, महावीर सारस्वत, विनोद यादव, विकास गोदारा आदि आयोजन के दौरान पूर्ण मनोयोग के साथ जुटे रहे। महासभा अध्यक्ष भगवाननाथ सिद्ध एवं प्रतियोगिता के ग्रांउड प्रभारी शंकर कलवाणिया व मुन्नीराम ने क्लब के खिलाडियों का आभार जताया।

https://www.facebook.com/sridungargarhtime/videos/1405031783642289/?mibextid=NnVzG8

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खिलाड़ी हुए पुरस्कृत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विजेताओं को किया गया पुरस्कृत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवा खिलाड़ी प्रदीप सिद्ध को दिया गया बेस्ट नेटर का खिताब।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। फाईनल शुरू होने से पहले अतिथियों ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। फाईनल शुरू होने से पहले किया गया टीमों से परिचय।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। फाईनल में शुंटिंग करते खिलाड़ी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। फाईनल में शुंटिंग करते खिलाड़ी।