श्रीडूंगरगढ़ में ये गांव राजस्व घोषित हुआ, विधायक का जताया आभार, किसानों को बिजली पूरी देने की मांग उठाई महिया ने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 सितंबर 2022। राजस्थान सरकार की ओर से श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव केऊ नई के लिए बड़ी खबर आई है। केऊ नई को राजस्व ग्राम का दर्जा देने के आदेश जारी किये गये हैं और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने विधायक गिरधारीलाल महिया का आभार जताया है। महिया ने बताया कि वे केऊ नई को राजस्व गांव का दर्जा दिलवाने के लिए लगातार प्रयासरत थे। विधायक महिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्व मंत्री रामलाल जाट एवं पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का आभार व्यक्त किया है। महिया ने बताया कि इससे ग्रामीणों को अनेक प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिल सकेगी।

पूरी बिजली देने की मांग, 72 घंटे में नहीं बदले ट्रांसफार्मर तो देवें विभाग मुआवजा-महिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारीलाल महिया ने आज राजस्थान विधानसभा में राज्य में बिजली की स्थिति पर हुई चर्चा में भाग लिया व सरकार को बिजली समस्याओं से अवगत करवाया। महिया ने किसानों को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति करने की मांग की और जले हुए ट्रांसफार्मर को नियमों के तहत 72 घंटे में बदल देने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर 72 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता है तो विभाग के नियमों के मुताबिक उस किसान को प्रतिदिन के हिसाब से मुआवजा दिये जाने का प्रावधान है परन्तु किसान को कोई मुआवजा नहीं दिया जाता है। इस संबंध में सरकार को विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए जिससे किसानों को नियत समय के भीतर जले हुए ट्रांसफार्मर की एवज में नया ट्रांसफार्मर मिल सकें। महिया ने कहा कि सरकार ने 2022 के अंत तक डिमांड नोटिस भर चुके किसानों को कनेक्शन देने की घोषणा के मुताबिक वंचित किसानों को कनेक्शन देकर लाभान्वित करें। महिया ने बूंद-बूंद कृषि कनेक्शनों की बढ़ी हुई दरों को कम करने पर सरकार को सार्थक निर्णय लेने की बात कही। महिया ने ग्रामीण क्षेत्रों में कुसुम-दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत वंचित ढाणियों को बिजली कनेक्शन से जोड़ने तथा टू-पंप योजना को धरातल पर लागू करने की भी मांग राजस्थान सरकार से की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक ने विधानसभा में उठाई बिजली समस्याएं, दिए सरकार को सुझाव।