April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 फरवरी 2023। साधक अपने जीवन में नियम अपनाए और एक मंत्र का नियम से जाप करें। मंत्र की शक्ति से जीवन में परिवर्तन व सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव वे जरूर करेंगे। ये बात दक्षिण भारत के विद्वान संत व सारस्वत समाज के मठाधिपति साद्योजात शंकराश्रम महाराज ने कही। महाराज ने श्रीडूंगरगढ़ में हुए स्वागत सम्मान को अद्भुत बताते हुए आभार जताया। उन्होंने पूरे क्षेत्र के सभी नागरिकों को सुखी रहने का आशीर्वाद दिया। संत ने राजस्थान की संस्कृति की सराहना की। बता देवें महाराज के सान्निध्य में आयोजित शिव आराधना महोत्सव आज पूर्ण हुआ। महाराज ने कहा सभी संत लोक कल्याण की भावना से कार्य करते हैं। आयोजन में बड़ी संख्या में सारस्वत समाज सहित अनेक समाजों के नागरिक शामिल हुए। सारस्वत समाज अध्यक्ष बजरंगलाल औझा व अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने सद्योजात शंकराश्रम स्वामी जी को स्मृति चिह्न भेंट किया। सभी अतिथियों की ओर से स्मृति चिह्न डॉ चैतन्य गुलवाड़ी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का विवरण सुनिल तावणियां ने प्रस्तुत किया तथा संगीतमय प्रस्तुति मनोज मोट ने दी। कार्यक्रम का संचालन रमेश तावणियां ने किया।
दीक्षार्थियों ने किया पादुका पूजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्यक्रम में दीक्षार्थियों ने गुरू पादुकाओं का पूजन किया। पूजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि गुरू चरण पादुका पूजन दक्षिण भारतीय परंपरा है। इसमें दीक्षार्थी शिष्य विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ पूजन करते है। अनेक भक्तों ने परिवार सहित पूजन पादुका पूजन किया।
एक एक श्रद्धालु को शंकराश्रम महाराज ने दिया प्रसाद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समापन समारोह में बड़ी संख्या में सारस्वत समाज की महिलाएं व पुरूषों ने युवाओं व युवतियों ने भाग लिया। इनके अतिरिक्त भाजपा नेता गोपाल सुथार, मांगीलाल नाई, लकेश चौधरी सहित अनेक दूसरे समाजों के श्रद्धालु उपस्थित रहें। सभी श्रद्धालुओं को शंकराश्रम महाराज ने आशीर्वाद देते हुए प्रसाद वितरण किया। सभी ने संत को नमन कर आभार जताया।
श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सारस्वत समाज कुंडीय के अध्यक्ष बजरंगलाल औझा ने दक्षिण भारत से श्रीडूंगरगढ़ आने और शिव अराधना का आयोजन कर समाज को अनुगृहित करने पर साद्योजात शंकराश्रम महाराज का आभार जताया। मुरलीधर औझा ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं सहित संत का आभार जताया। समाज के डॉ राम सारस्वत व पवन सारस्वत ने अतिथियों से क्षमायाचना की। महाराज ने आयोजन सफल बताते हुए पूरे सारस्वत समाज का आभार जताया।
भामाशाहों व कार्यकर्ताओं ने दी सेवा किया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिव आराधना महोत्सव के आयोजन में सहयोगी रहें भामाशाहों, व्यवस्था में सहयोगी रहें कार्यकर्ताओं, अनेक दीक्षार्थी शिष्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। आयोजन में मुरलीधर औझा, मनोज मोट, मनोज कायल, कैलाश सारस्वा, घनश्याम सारस्वा, जयचंद कायल, श्रवण सारस्वा, हेमंत सारस्वा, पंकज औझा, जगदीश गुरावा, श्याम सारस्वा, कैलाश मोट, शिव तावणियां, सांवरमल, राजेश शर्मा, महावीर सारस्वा, आंनद, शिव मोट, पूनम सारस्वा, सत्यनारायण मोट, जयप्रकाश जंवरिया, सुरेश गुरावा, मघराज औझा, जगदीश औझा, किशन कायल, श्रवण तावणियां, रमेश शर्मा, सुनिल सारस्वा को सम्मानित किया गया। मातृशक्ति आरती, गुजंन, दिव्या, जयश्री, सुमन, सीमा, पूजा, भुवनेश्वरी, मोनिका, रामकन्या, लीला, बसंती का सम्मानित किया जाएगा। साधक दामोदर सारस्वा, हुकुमचंद कायल, परमेश्वर सारस्वा, विकास सारस्वत, महेन्द्र औझा, हजारी तावणियां, कृष्ण कुमार, अरूण सारस्वा, मुकेश औझा को सम्मानित किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिव आराधना महोत्सव हुआ संपन्न, बाहर से आए श्रद्धालुओं को किया सम्मानित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चरण पादुका पूजन किया दीक्षार्थियों ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एक एक श्रद्धालु को महाराज ने दिया आशीर्वाद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भामाशाहों, सहयोगियों व अनेक कार्यकर्ताओं को दिया स्मृति चिन्ह।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!