श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 फरवरी 2023। घर को बेहतरीन ढंग से संभालने वाली महिलाएं मौका मिले तो हर क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सक्षम है। आज हमारे क्षेत्र की प्रधान सावित्री देवी गोदारा ने इसे साबित कर दिया है। अधिकतर घूंघट में रहने और कम बोलने वाली प्रधान गोदारा ने लोक कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के निर्देश पंचायत समिति कर्मचारियों व सरपंचों को समय समय पर दिए है। कांग्रेस नेता केसराराम गोदारा के नेतृत्व में योजनाओं का संपादन श्रेष्ठ ढंग से किया गया और जिले की मासिक समीक्षा में श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ स्थान पर है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामचंद्र जाट को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया है। प्रधान की अगुवाई में श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति द्वारा हासिल इस मुकाम के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। सभी पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा सहित प्रधान सावित्री देवी व प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा को बधाई दे रहें है।