April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 फरवरी 2023। राउमावि ताल मैदान, गांव सालासर के राउमावि में, कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी स्कूल, संस्कार इनोवेटिव पब्लिक स्कूल में आज विभिन्न आयोजन हुए।
विद्यार्थियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देखा, ली अनेक जानकारियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राउमावि ताल मैदान के प्रधानाचार्य आदूराम जाखड़ ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ बाहरी वातावरण से सामंजस्य हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजिट के लिए भेजा। प्रभारी दुर्गा देवी व स्वास्थ्य प्रशिक्षक श्योपत गोदारा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने अस्पताल में विभिन्न विभागों की जानकारी प्रदान की। छात्रों ने आपातकाल चिकित्सा, पट्टी करना, प्लास्टर ऑफ पेरिस, अनेक दवाईयों, अनेक बीमारियों में प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी प्राप्त की। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर बिहानी एवं नर्सिंग प्रभारी रमाकांत, डॉक्टर जगदीश गोदारा, डॉ प्रियंका बिश्नोई आदि ने छात्रों को विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय चिकित्सालय में प्रशिक्षण लेते राउमावि के विद्यार्थी।

सालासर के स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव, किया बच्चों को पुरस्कृत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सालासर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच किसनाराम नाई उपस्थित रहें व कार्यक्रम की अध्यक्षता सीमा चौधरी ने की। कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी व भामाशाहों का सम्मान किया गया। विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष रतनलाल कुलड़िया ने विद्यार्थियों को भारत की गुरु शिष्य परंपरा की जानकारी देते हुए कड़ी मेहनत से शिक्षा प्राप्ति के लिए तपस्या करने की बात कही। इस दौरान अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहें और प्रधानाध्यापक कुलदीप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्षिकोत्सव में प्रस्तुतियां देते विद्यार्थी।

गुड टच व बेड टच के बारे में दी जानकारी दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कन्हैयालाल सिखवाल अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सीबीईओ ओमप्रकाश प्रजापत ने विद्यार्थियों को गुड टच व बेड टच की जानकारी दी। प्रजापत ने कहा कि आज बच्चों के शोषण की बढ़ती घटनाओं के बीच बच्चों को सुरक्षा सम्बन्धी, सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श के बारे में, सुरक्षा व बचाव की जानकारी होना आवश्यक है। बच्चों को माता पिता व स्कूल स्टॉफ इस बारे में जागरूक करें। इस दौरान प्रधानाचार्य विमला गुर्जर ने बच्चों को अपनी हर बात माता पिता से शेयर करने की बात कही। विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा और विद्यार्थियों ने भी अनेक जिज्ञासाओं के प्रश्न पूछकर समाधान प्राप्त किए। इसी प्रकार संस्कार इनोवेटिव स्कूल में निदेशक मनोज गुसाईं व अंग्रेजी शिक्षक राज सर ने विद्यार्थियों को गुड टच व बेड टच के बारे में जानकारी दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संस्कार स्कूल में बताया गुड़ टच ओर बेड टच का अंतर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में गुड़ टच बेड टच का भेद समझाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!