श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जुलाई 2021। प्रदेश भर के योग शिक्षकों ने शासन व प्रशासन से योग शिक्षकों को रोजगार से जोड़ने की मांग करते हुए प्रदेशभर में ज्ञापन देने का अभियान प्रारम्भ किया है। राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगगुरु ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूलों में योग को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल कर योग शिक्षकों को रोजगार देने, आयुर्वेद औषधालयों को शीघ्र हेल्थ एंड वैलनेस केन्द्रों में परिवर्तित कर उनमें योग शिक्षकों की नियुक्ति देने, एलोपैथी अस्पतालों में भी योग शिक्षकों की नियुक्ति, हैल्थ व वैलनेस केंद्रो पर कार्यरत योग शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने, आंगनबाड़ी में योग प्रशिक्षकों की भर्ती प्रांरभ करने, सभी सरकारी विभागों में योग शिक्षकों की नियुक्ति करने सहित 15 सूत्रीय मांगों के लिए राज्य के योग शिक्षक एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। कालवा ने बताया कि सभी योग शिक्षक अपने अपने क्षेत्रों में उपखंड अधिकारियों व विधायकों को जिला कलेक्टरों व सांसद सहित शासन प्रशासन के सभी अधिकारियों व पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपगे जिससे सरकार के कानों तक योग शिक्षकों के रोजगार की आवाज पहुंचाई जा सकें। समिति ने सोमवार को पत्र तैयार किया व राज्य भर में अभियान प्रारंभ कर कर दिया है। समिति के अध्यक्ष रामावतार यादव, महासचिव मनोज सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार तुनवाल सहित पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सभी जगहों पर ज्ञापन दिलवाने की जिम्मेदारी ली है।