





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रेल 2021। पुलिस जवान एवं अधिकारी लगातार काेराेना काल में सबके बीच में रह कर काेविड गाईडलाइन की पालना करवा रहे है एंव ऐसे में इनकी इम्युनिटी भी मजबूत रहनी आवश्यक है। यही विचार लेकर इम्युनिटी बढ़ाने वाला आर्युवैदिक काढ़े का वितरण कर रहे कस्बे के जागरूक युवा पुलिस थाना, सीओ कार्यालय, एसडीएम आवास पर पहुंचे एवं पुलिस जवानाें, अधिकारियाें काे काढ़ा पिलाया। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन की और से काढे वितरणा के तीसरे दिन इन सरकारी कार्यालयाें के अलावा मुख्य बाजार में गांधी पार्क के पास काढ़ा वितरण का कार्यक्रम रखा गया। इस दाैरान काढ़ा वितरण के साथा मास्क भी बांटे गए। संगठन के जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड, तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल गोदारा, शहर अध्यक्ष भंवरसिंह शेखावत के साथ राजेश शर्मा, संतोष विनायकिया, ओमप्रकाश ओड, केशराराम सांसी, रमाकांत झंवर अादि सक्रिय रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एसडीएम को आवास पर जाकर पिलाया काढ़ा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। थाने के स्टाफ को काढ़ा पिलाते युवा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। थानाधिकारी को भी दिया इम्युनिटी बढाने वाला काढ़ा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सीओ दिनेश कुमार सहित सीओ कार्यालय के जवानों को पिलाया काढ़ा।